Friday, July 18, 2014


वो हमेशा कहा करती थी मेरे शहर छोड़ कर जाने पर बारिश होती थी।
मैं कहता शायद आसमान का दुःख बरसता है तो वो डांट देती। कहती की ये उसके आंसू थे। उसे रोते देखूंगा तो गुस्सा करूँगा ये सोच कर वो अपने आंसू मेरे आने से पहले आसमान के काले राख से रँगे बादलों में भर आती थी।
आज 7 महीने हुए उसे गए।
थोड़ी देर में मेरी भी ट्रेन प्लेटफार्म नॉ 4 पर आ जाएगी।
फ़िलहाल तो मैंने अपने सामान को कस कर पकड़ रखा है और उपर बादलों से टिप टिप बूंदा बाँदी शुरू हो चुकी है।

Wednesday, March 19, 2014

Scrolling through the by lanes of the city, I was soaking in every smell, every little detail that I came across. This was to be the last dussehra in my hometown, before I left this place for higher studies.
his eyes, i saw, were fixed on the balloon in my right hand a little inappropriate for my age.
he was more than happy when I handed over the balloon to him, his eyes gleaming with excitement of the new found toy.
his father, apprehensive, reached out to his wallet, handing me a ten rupee note. "keep this" he said "you are like my son"
"its okay uncle" I said "he must be my brother's age".
they walked away, with the spring evident in the kids walk...I could not see, but I am sure he was smiling...my day was made, and so were bitter sweet memories.
that was the last dussehra I ever spent at home

Tuesday, March 18, 2014

क्यों ,आज भी
फर्क पड़ता है
क्यों ,
 जब कुछ भी नहीं बाकि रहा है
 तम्हारे मेरे दरमियाँ
 क्यों, आज भी नज़र ढूंढती है
 तुम्हारे चेहरे पर ढल रही वो मखमली धूप
 क्यों,आज भी
खलिश सी एक घर कर जाती है
 हर शाम
 क्यों ,आज भी
याद तुम्हारी आती है
 मैं पूछता हूँ खुदसे ये सवाल
कई दफा
 यूँ ही,
बार बार
क्यों, आज भी,
 यकीन कर पाना मुश्किल है
तुम्हारा मेरा अब एक दुसरे से वास्ता कुछ नहीं
 कुछ भी तो नहीं
 बहुत मुश्किल है अब
 सब कुछ पहले जैसा हो पाना
 फिर क्यों आज भी
एक उम्मीद सी जिंदा है
 और सोचता हूँ मैं
एक बुरा सपना है बस ये